Oppo Reno 6 और 6 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Reno 6 और 6 Pro 5G भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bhaskar Hindi
Update: 2021-07-14 06:28 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo (ओप्पो) ने भारत में Reno 6 (रेनो 6) सीरीज के दो नए 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसमें Reno 6 5G (रेनो 6 5जी) और Reno 6 Pro 5G (रेनो 6 प्रो 5जी) शामिल हैं। बता दें कि कंपनी ने इसी साल मई में चीन में तीन मॉडल Oppo Reno 6 5G, Oppo Reno 6 Pro 5G और Oppo Reno 6 Pro+ 5G में लॉन्च हुई थी, लेकिन भारत में सिर्फ दो ही मॉडल को पेश किया गया है। दोनों फोन ऑरोरा और स्टेलर ब्लैक में उपलब्ध होंगे। 

बात करें कीमत की तो, Oppo Reno 6 को 29,990 रुपए की प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 29 जुलाई से होगी। वहीं Reno 6 Pro की कीमत 39,990 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री 20 जुलाई से होगी।दोनों स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkartm क्रोमा, ओप्पो स्टोर और ऑफलाइन स्टोर से होगी। आइए जानते हैं दोनों फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...

BGMI ने Tesla के साथ की साझेदारी, गेमर्स को मिलेगा दुनिया की फास्टेट कार मॉडल Y का अनुभव

Oppo Reno 6 5G: स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 6 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W की SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

BGMI Season 20: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया के रॉयल पास की डिटेल्स हुई रिवील

Oppo Reno 6 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 6 5G में 90Hz रेट वाली 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W की SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.3 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB रैम के साथ मीडियाटेक Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Tags:    

Similar News