फ्लिप स्मार्टफोन: Motorola Razr 50 के सामने की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, TENAA वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

  • मॉडल नंबर XT2453-2 के साथ लिस्ट हुआ है
  • इनर डिस्प्ले 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ लिस्ट है
  • मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट मिलेगा!

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-27 06:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द ही अपना नया फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन से जुड़ी डिटेल लगातार लीक हो रही हैं। हालांकि, अब तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि, आगामी हैंडसेट मोटोरोला रेजर 50 (Motorola Razr 50) है या रेजर 50 अल्ट्रा (Razr 50 Ultra)। फिलहाल, मोटोरोला के आगामी फ्लिप फोन को TENAA वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। जिसके बाद फोन से जुड़ी प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।

ऑनलाइन लिस्टिंग में रेजर 50 को 3.6-इंच कवर डिस्प्ले और 6.9-इंच इनर डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए जाने की जानकारी दी गई है। वहीं इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X प्रोसेसर दिए जाने की संभावना भी जताई है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...

Motorola Razr 50 की संभावित और लीक स्पेसिफिकेशन

वेबसाइट TENAA पर हाल ही में मोटोरोला फोन मॉडल नंबर XT2453-2 के साथ लिस्ट हुआ है। TENAA की तस्वीरों में मोटोरोला का बैंगनी मॉडल दिखाती हैं। इसे डुअल कैमरा सेटअप के साथ लिस्ट किया गया है। माना जा रहा है कि, यह Motorola Razr 50 हो सकता है। इस फोन को 8GB, 12GB और 16GB रैम विकल्प के साथ 128GB, 256GB, 512GB और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया है।

लिस्टिंग के अनुसार, आगामी हैंडसेट को 2.5GHz पीक फ्रीक्वेंसी के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट पैक करने के लिए दिखाया गया है। जिसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट दिया जा सकता है, यह एक नया चिपसेट होगा, जिसकी घोषणा कंपनी ने अब तक नहीं की है।

इसके अलावा लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि, इस फोन में 1,066 x 1056 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 3.6-इंच OLED कवर डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही इसमें 1,080 x 2,640 पिक्सेल के साथ 6.9-इंच की OLED फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी। इनर डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी।

इस आगामी फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिखाया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो यह 32 मेगापिक्सल के साथ आ सकता है। इसमें 3,950mAh की बैटरी दिए जाने का भी पता चलता है। जबकि, सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। 

Tags:    

Similar News