स्मार्टफोन: मोटोरोला ने Moto g Power 5G 2024 को किया लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

  • 6.7 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है
  • 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है
  • 30W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-13 07:26 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने जी सीरीज के तहत दो नए हैंडसेट लॉन्च किए हैं। इनमें मोटो जी 5जी 2024 (Moto g 5G 2024) और मोटो जी पावर 5जी 2024 (Moto g Power 5G 2024) शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन मिड रेंज में लाए गए हैं। फिलहाल, दोनों ही हैंडसेट को यूएस मार्केट के लिए पेश किया है। भारत में इन्हें कब तक उपलब्ध कराया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

बात करें Moto g Power 5G (2024) की तो इस फोन को USD 299.99 (करीब 24,840 रुपए) में पेश किया गया है। यह फोन मिडनाइट ब्लू और पेल लाइलैक कलर में आता है।स्मार्टफोन को 29 मार्च से अमेरिका में मोटोरोला की वेबसाइट motorola.com और ई- कॉमर्स साइट Amazon.com से खरीदा जा सकेगा।

Moto g Power 5G के स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टफोन मोटो जी पावर (2023) का अपग्रेड वेरियंट है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400x1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85 प्रतिशत है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ड्यूल कैमरा यूनिट मिलती है, इसमें Quad Pixel टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 118-डिग्री FOV के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

Moto g Power 5G में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा कोर (2 x 2.2GHz Cortex-A78 + 6 x 2GHz Cortex-A55 CPUs) मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 6nm चिपसेट दिया गया है।

यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX के साथ आता और इसमें 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें eSIM सपोर्ट के साथ डुअल सिम, 5G, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जबकि, सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है।

Tags:    

Similar News