टैबलेट: Honor Pad GT Pro स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट के साथ हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत

  • इस टैबलेट में 12.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है
  • 10,500mAh की बैटरी और आठ स्पीकर सेटअप है
  • जीटी ब्लू, मून शैडो व्हाइट और स्टार ब्लैक में उपलब्ध

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-17 12:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में लेटेस्ट फ्लैगशिप टैबलेट पैड जीटी प्रो (Pad GT Pro) लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 12.3 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट और 10,500mAh की बैटरी के अलावा आठ स्पीकर सेटअप जैसी कई खूबियां हैं। यह तीन रंगों जीटी ब्लू, मून शैडो व्हाइट और स्टार ब्लैक में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Honor Pad GT Pro की कीमत

इस टैबलेट को चीन में CNY 2,399 (लगभग 28,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके बेस 8GB रैम +128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं इसके टॉप-एंड 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपए) तक जाती है।

Honor Pad GT Pro के स्पेसिफिकेशन

ऑनर पैड जीटी प्रो 12.3 इंच के OLED डिस्प्ले से लैस है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 3,000x1920 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 290ppi पिक्सल डेनसिटी है। स्क्रीन में IMAX एन्हांस्ड सपोर्ट और 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92 प्रतिशत है, डाइमेंशन के मामले में इसका माप 274.5 x 180.5 x 5.8 मिमी है और इसका वजन 555 ग्राम है। मीडिया खपत के लिए, टैबलेट में 3D स्थानिक ऑडियो के लिए सपोर्ट के साथ आठ स्पीकर सेटअप मिलता है।

हुड के नीचे, फ्लैगशिप टैबलेट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 40,000+mm² बड़े हीट सिंक आर्किटेक्चर से लैस है और Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है।

ऑप्टिक्स के लिए, Honor Pad GT Pro में f/2.0 अपर्चर वाला सिंगल 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर वाला 9-मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है। इसमें 66W सुपरचार्ज सपोर्ट वाली 10,050mAh की बैटरी है। कनेक्टिविटी के मामले में, Honor टैबलेट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।

Tags:    

Similar News