अपकमिंग स्मार्टफोन: Motorola Edge 50 Ultra का रेंडर हुआ लीक, कलर ऑप्शन के साथ प्रमुख स्पेसिफिकेशन भी आए सामने

  • भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च होगा एज 50 अल्ट्रा
  • एज 50 सीरीज में अन्य मॉडल भी हो सकते हैं
  • डिजाइन रेंडर तीन कलर के साथ लीक हुए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-29 05:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) जल्द अपना नया हैंडसेट लॉन्च करने वाली है। इसका नाम एज 50 अल्ट्रा (Edge 50 Ultra) है, जो कि बीते कुछ समय से काफी चर्चा में है। इससे जुड़ी कई जानकारी सामने आने लगी हैं। इसी कड़ी में अब फोन का रेंडर लीक हो गया है, जिससे इसके कलर ऑप्शन की जानकारी मिली है। इसके अलावा स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। इससे पहले कंपनी ने Motorola Edge 50 Pro के भारत में 3 अप्रैल को लॉन्च होने की पुष्टि कर दी है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...

Motorola Edge 50 सीरीज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला जल्द अपनी एज 50 सीरीज में 50 अल्ट्रा के साथ अन्य मॉडल भी बाजार में उतार सकता है। एक लीक रिपोर्ट में मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के डिजाइन रेंडर के साथ, इसके रंग विकल्प की जानकारी दी गई है। इसके अलावा फोन से जुड़े कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल लीक हो गई हैं। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के लीक हुए डिजाइन रेंडर में लॉक स्क्रीन पर '3 अप्रैल' की तारीख दिखाई दे रही है।

एंड्रॉइड हेडलाइंस की रिपोर्ट की मानें तो, मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा को तीन रंगों- बेज, ब्लैक और पीच फज में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में तीनों रंगों के साथ इनके रेंडर भी शेयर किए गए हैं। लीक रेंडर में इसके फ्रंट को देखा जा सकता है, जहां पंच होल डिजाइन के साथ एक कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिल रही है। इसके साथ ही यहां पावर बटन और दो अलग-अलग वॉल्यूम बटन दाहिने किनारे पर नजर आ रहे हैं। जबकि निचले किनारे पर सिम ट्रे, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक माइक और स्पीकर दिखाई देते हैं।

लीक हुए रेंडर्स में एज 50 अल्ट्रा के काले और आड़ू वेरिएंट को फॉक्स लेदर बैक पैनल के साथ दिखाया गया है। मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा के रियर कैमरा आइलैंड को बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में रखा गया है, जिसमें तीन कैमरा सेंसर और एक गोली के आकार का एलईडी फ्लैश दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, कैमरा सेटअप में 75 मिमी पेरिस्कोप लेंस सहित 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होंगे जो 5x ऑप्टिकल जूम प्रदान करेंगे। इसके अलावा इसमें लेजर ऑटोफोकस सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Tags:    

Similar News