फ्लैगशिप स्मार्टफोन: Moto X50 Ultra स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 और 100X सुपर जूम के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • इसमें 125W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है
  • 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है
  • फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-17 07:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो (lenovo) के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटोरोला (Motorola) ने घरेलू बाजार में मोटो एक्स50 अल्ट्रा (Moto X50 Ultra) को लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को स्नैपड्रैगन 8एस जेनरेशन 3 चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है। इसके अलावा इसमें 100X सुपर जूम और 125W फास्ट चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इस हैंडसेट को डस्ट और वॉटर रसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली है। Moto X50 Ultra नॉर्डिक वुड, फोरेस्ट ग्रे वेगन लैदर, और पीच फ़ज़ जैसे शेड्स में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto X50 Ultra की कीमत

इस स्मार्टफोन को चीन में 3999 युआन (लगभग 46,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में बाजार में उतारा गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसका 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट 4299 युआन (लगभग 50,000 रुपए) में आता है। जबकि, इसके 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4699 युआन (लगभग 54,000 रुपए) रखी गई है।

Moto X50 Ultra के स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2712 x 1220 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 2500 निट्स है और इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। Moto X50 Ultra स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलता है, जो कि कंपनी के अनुसार, फोन 100x तक जूम सपोर्ट करने में सक्षम है। इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर मेन सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, जो मैक्रो शॉट्स के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही तीसरा 3X जूम फीचर के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है।

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 125W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। साथ ही इसमें 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

Tags:    

Similar News