फ्लिप- फोल्डेबल स्मार्टफोन: Moto Razr 50 Ultra स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप और 4-इंच कवर डिस्प्ले के साथ हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खूबियां

  • इसमें एविएशन एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम का इस्तेमाल किया है
  • मॉडर्न ग्रीन, पीच फज और विंटेज डेनिम कलर ऑप्शन दिया है
  • फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-26 07:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने आखिरकार अपने बहुचर्चित फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं मोटो रेजर 50 अल्ट्रा (Moto Razr 50 Ultra) की। कंपनी ने मोटो रेजर 50 सीरीज के लिए एयर नैनोस्किन 6000 सीरीज एविएशन एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम का इस्तेमाल किया है।

Moto Razr 50 Ultra को 4-इंच कवर डिस्प्ले के साथ पेश किया है और इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें वाटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8-रेटेड बिल्ड है। इस फोन को मॉडर्न ग्रीन, पीच फज और विंटेज डेनिम (चीनी से अनुवादित) कलर ऑप्शन में पेश किया किया गया है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto Razr 50 Ultra की कीमत

इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 5,699 (लगभग 66,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,199 (लगभग 74,000 रुपए) रखी गई है।

Moto Razr 50 Ultra स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की फुल HD+ pOLED इनर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका टच सेंपलिंग रेंट 3605Hz है और यह 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करती है।

वहीं इसमें कवर डिस्प्ले भी 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, जिसका साइज 4-इंच है। यह एक फुल HD+ pOLED डिस्प्ले है जो जो 1,272 x 1,080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 2400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें भी HDR10+ और डॉल्बी विजन का सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटो रेजर 50 अल्ट्रा एंड्रॉयड 14-आधारित MyUX पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 256GB और 512GB UFS 4.x इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैट दी गई है, जो कि 45W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Tags:    

Similar News