आगामी स्मार्टफोन: Moto G64 5G भारत में 16 अप्रैल को होगा लॉन्च, सामने आए प्रमुख स्पेसिफिकेशन
- इस फोन में 6.5 इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलेगी
- फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
- 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी दी जाएगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला लगातार एक से बढ़कर एक शानदार हैंडसेट बाजार में उतार रही है। हाल ही में मोटो एज 40 प्रो (Moto edge 40 pro) के लॉन्च के बाद कंपनी एक और फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन मिड-बजट सेगमेंट के तहत बाजार में उतारा जाएगा और यह कंपनी की जी-सीरीज के तहत लॉन्च होगा। इस आगामी फोन का नाम मोटो जी64 (Moto G64) है और इसे 16 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसे Moto G54 का सक्सेसर बताया जा रहा है।
लॉन्च इवेंट से पहले, स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यहां स्मार्टफोन की कीमत को छोड़कर इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। कितना खास होने वाला है ये फोन, आइए जानते हैं...
Moto G54 स्पेसिफिकेशन
कंपनी के अनुसार, फोन में पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर दिया जाएगा। कंपनी की मानें तो, यह सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन होगा। इस फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर और 118-डिग्री एंगल के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। इसका दूसरा सेंसर मैक्रो और डेप्थ फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।
स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर रन करेगा और कंपनी 3 साल के सुरक्षा अपडेट और एंड्रॉइड 15.3 तक सॉफ्टवेयर अपग्रेड का वादा कर रही है। फोन में दो दो वेरिएंट मिलेंगे। इसमें पहला 8GB रैम+128GB स्टोरेज, दूसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज शामिल है। फोन में Octacore Mediatek dimension 7025 चिपसेट दिया जाएगा।
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 33W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में 5G कनेक्टिविटी के साथ 14 बैंड का सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं रिपोर्ट के अनुसार, इसे 18,900 रुपए के आसपास बाजार में उतारा जा सकता है।