किफायती स्मार्टफोन: Moto G04S भारत में 5,000mAh बैटरी और 50-MP मुख्य कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • Moto G04S की कीमत 6,999 रुपए रखी गई है
  • ऑक्टा-कोर UNISOC T606 चिपसेट दिया गया है
  • 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-30 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने भारत में अपना किफायती हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इसका नाम मोटो जी04एस (Moto G04s) है, जो कि Moto G04 का अपग्रेड है। इसे कंपनी ने ऑक्टा-कोर UNISOC T606 चिपसेट के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन कॉनकॉर्ड ब्लैक, सी ग्रीन, साटन ब्लू और सनराइज ऑरेंज में उपलब्ध कराया गया है। इस फोन को 5 जून से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट, और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Moto G04S की कीमत

भारत में इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलहाल, सिर्फ एक ही वेरिएंट की उपलब्ध कराया है। इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। इस कीमत में फोन का 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा।

Moto G04S की स्पेसिफिकेशन

इस किफायती स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56-इंच की HD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,612 x 720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 50-मेगापिक्सेल प्राथमिक रियर सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में होल-पंच स्लॉट के साथ 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।

Moto G04S स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे माली -G57 MP1 GPU से जोड़ा गया है। रैम को वर्चुअल माध्यम से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 64GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Tags:    

Similar News