लैपटॉप: Lenovo Yoga Slim 7i भारत में इंटेल कोर अल्ट्रा 7 चिप के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • इसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर दिया गया है
  • इसमें 14 इंच की ओएलईडी स्क्रीन मिलती है
  • लैपटॉप लूनर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-08 10:57 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने भारत में अपना नया योगा सीरीज लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं लेनोवो योगा स्लिम 7आई (Lenovo Yoga Slim 7i) की, जिसे पहली बार जनवरी में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 में पेश किया गया था। इसे योगा स्लिम 6आई का सक्सेसर कहा जा रहा है, जिसमें इंटेल आर्क-इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 14 इंच की ओएलईडी स्क्रीन मिलती है। लैपटॉप लूनर ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

बात करें कीमत की तो, Lenovo Yoga Slim 7i को भारत में 1,04,999 रुपए की कीमत में बाजार में उतारा गया है। इस कीमत में इसका सिंगल 32GB LPDDR5X रैम और 1TB SSD M.2 PCIe Gen 4 इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध है। लैपटॉप को लेनोवो की वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर्स, प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...

लेनोवो योगा स्लिम 7आई के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

इस लैपटॉप में 60Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 14-इंच का WUXGA OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1,920 x 1,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देता है। डिस्प्ले 400 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस प्रदान करता है। इसमें काफी पतले बेजेल्स देखने को मिलते हैं। डिस्प्ले डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है और इसमें टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिल जाता है।

लेनोवो योगा स्लिम 7i लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 11 होम पर चलता है, जो पहले से इंस्टॉल आता है। इस लैपटॉप में 32GB LPDDR5X रैम और 1TB SSD M.2 PCIe Gen 4 इनबिल्ट स्टोरेज है। यह इंटेल कोर अल्ट्रा 7 155H चिपसेट से लैस है जिसे इंटेल आर्क ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है। नए इंटेल प्रोसेसर लेनोवो एआई इंजन+ के साथ लैपटॉप में कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स मिल जाते हैं।

लेनोवो योगा स्लिम 7i में 65W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ चार-सेल 65Whr बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.1, एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-ए पोर्ट और एक हेडफोन जैक मिल जाता है। योगा सीरीज के लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड 2W स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News