आगामी स्मार्टफोन: Lava Blaze X की भारत में लॉन्च तारीख आई सामने, मिलेगा 64MP कैमरा
- कंपनी ने पोस्ट में स्मार्टफोन का बैक पैनल दिखाया है
- नया फोन 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा
- इसमें डुअल-कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने बीते दिनों भारत में अपने आगामी हैंडसेट के लॉन्च की घोषणा की थी। वहीं अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा भी कर दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं ब्लेज एक्स (Blaze X) की, जिसको लेकर कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक टीजर जारी किया है।
यही नहीं कंपनी ने पोस्ट में स्मार्टफोन का बैक पैनल भी दिखाया है। जिससे इसमें दिए जाने वाले कैमरा मॉड्यूल को साफ देखा जा सकता है। यह स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा और इससे जुड़ी क्या जानकारी कंपनी ने दी हैं, आइए जानते हैं...
Blaze X कब होगा लॉन्च?
लावा की ब्लेज सीरीज का नया फोन 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे IST पर देश में लॉन्च होगा। कंपनी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर एक टीजर क्लिप पोस्ट की है, जिसमें फोन का पूरा डिजाइन और कुछ मुख्य हार्डवेयर डिटल सामने आई है।
कहां होगा उपलब्ध?
आपको बता दें कि, इस फोन का डेडिकेटेड लैंडिंग पेज कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर जारी किया है। इससे पता चलता है कि, Lava Blaze X को अमेजन के जरिए बेचा जाएगा।
टीजर में क्या खास?
नया लावा फान किनारों पर घुमावदार किनारों के साथ आएगा, जिसमें नैरो बेजल और सेल्फी स्नैपर के लिए केंद्र में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। वहीं USB टाइप-C पोर्ट, स्पीकर वेंट और सिम ट्रे नीचे की तरफ हैं। आगामी लावा फोन बेज और ब्लैक/ब्लू रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा।
इसके बैक पैनल पर एक गोलाकार मॉड्यूल है और इसमें डुअल-कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश है। यहां 64 मेगापिक्सल का टेक्स्ट लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके अलावा टीजर वीडियो से पता चलता है कि, ब्लेज एक्स में 8GB रैम वेरिएंट और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 8GB तक वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा।
कितनी होगी कीमत?
अमेजन पर एक माइक्रोसाइट ने 'प्राइम डे' स्पेशल लॉन्च का खुलासा किया है, लेकिन हार्डवेयर के बारे में यहां जानकारी नहीं दी गई है। इसकी कीमत संबंधी कोई जानकारी भी नहीं दी गई है। लेकिन, माना जा रहा है कि कंपनी इसे 20 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है।