बजट स्मार्टफोन: itel Color Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कलर बदलने वाले इस हैंडसेट की कीमत और खूबियां
- इसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी गई है
- इस हैंडसेट में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है
- पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी आईटेल (iTel) ने भारतीय बाजार में अपना नया कलर बदलने वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका नाम कलर प्रो 5जी (ColorPro 5g) है। यह एक बजटफोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी गई है। इस कीमत में कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं।
हैंडसेट में नेक्स्ट-जेन IVCO (itel Vivid Color) तकनीक मिलती है, जिसके कारण स्मार्टफोन को धूप में ले जाने पर इसके रियर पैनल का कलर बदल जाता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- लैवेंडर फैंटेसी और रिवर ब्लू में आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
iTel ColorPro 5g की कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह सिर्फ एक वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदा जा सकता है।स्पेशल लॉन्च ऑफर के तहत फोन की खरीद पर कंपनी 3,000 रुपए का कॉम्प्लीमेंट्री डफल ट्रॉली बैग और 2,000 रुपए का वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट दे रही है।
Itel ColorPro 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि HD+ रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो AI फीचर से लैस है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Itel ColorPro 5G में 2.4GHz प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ MediaTek Dimensity 6080 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6GB रैम के साथ अतिरिक्त 6GB वर्चुअल रैम है, जिसे 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18watt फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें NRCA (5G++) तकनीक मिलती है, जिसमें मजबूत 5G कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए 10 5G बैंड हैं।