टैबलेट: iQOO Pad 2 स्नैपड्रैगन 8s जनरेशन 3 चिपसेट और 10,000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत

  • टैबलेट सिल्वर, ब्लू, और ग्रे शेड्स में उपलब्ध है
  • इसमें 12.05 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है
  • हीटिंग से बचाने 3D VC कूलिंग सिस्टम दिया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-31 06:25 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी आईकू (iQoo) ने अपनी पैड 2 सीरीज (Pad 2 series) को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कुल मॉडल को बाजार में उतारा गया है। इनमें आईकू पैड 2 (iQOO Pad 2) और आईकू पैड 2 प्रो (iQOO Pad 2 Pro) शामिल हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं iQOO Pad 2 के बारे में, जिसे स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस टैबलेट में 10,000mAh बैटरी मिलती है।

इस टैबलेट को सिल्वर, ब्लू, और ग्रे शेड्स में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने फिलहाल, नई टैबलेट सीरीज को भारत में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इस टैबलेट की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

iQOO Pad 2 की कीमत

इस टैबलेट को 2499 युआन (लगभग 29,000 रुपए) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट मिलेगा। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 3399 युआन (लगभग 39,000 रुपए) है, जिसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मिलती है।

iQOO Pad 2 की स्पेसिफिकेशन

इस टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट वाली 12.05 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2.8K (2800 x 1968) पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 7.1:5 है। इसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

टैबलेट के रियर में 8 मेगापिक्सल का सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस टैबलेट में 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट में 10,000mAh बैटरी मिलती है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। टैबलेट को हीटिंग से बचाने के लिए इसमें 3D VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमें 6 स्पीकर मिलते हैं।

Tags:    

Similar News