स्मार्टफोन: iQOO Neo 9 Pro नए स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ, जानिए इस दमदार फीचर्स वाले फोन की कीमत

  • 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा
  • फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है
  • नए वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए रखी गई है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-20 12:43 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के सब-ब्रांड आईक्यू ने अपने बीती 22 फरवरी को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना नया हैंडसेट नियो 9 प्रो (Neo 9 Pro) को लॉन्च किया था। स्मार्टफोन को कंपनी ने दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा था, इसमें 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल था। वहीं अब कंपनी ने इसके एक और नए वेरिएंट को शामिल किया है।

अब iQOO Neo 9 Pro नए स्टोरेज ऑप्शन 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज में भी उपलब्ध होगा। इसके अलावा इस फोन के फीचर्स या स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि, यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आता है। आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और फीचर्स...

iQOO Neo 9 Pro के नए वेरिएंट की कीमत

iQOO Neo 9 Pro के नए 8GB रैम+128GB वेरिएंट को 32,999 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। इस वेरिएंट की बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी। नया वेरिएंट फायरी रेड और ब्लैक दोनों रंगों में उपलब्ध होगा। इसे iQoo India वेबसाइट और ई- कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है।

iQOO Neo 9 Pro की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की AMOLED टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलती है, जो कि 1.5K (1260x2800) पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है। iQOO Neo 9 Pro एंड्रॉइड 14-आधारित फनटच ओएस 14 कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें अपर्चर f/1.88 के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा अपर्चर f/2.2 के साथ 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में के लिए अपर्चर f/2.45 वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

इस फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5160mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सुरक्षा के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Tags:    

Similar News