फ्लैगशिप टैबलेट: iPad Pro (2024) भारत में M4 चिपसेट और अल्ट्रा रेटिना XDR OLED स्क्रीन के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- टैबलेट 11-इंच और 13-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध है
- दोनों ही मॉडल में एप्पल की नई टेंडेम OLED स्क्रीन है
- इस टैबलेट में यह एप्पल का M4 चिपसेट दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल (Apple) ने हाल ही में नई जेनरेशन iPad लाइन-अप को लॉन्च किया है। इनमें आईपैड प्रो 2024, (iPad Pro 2024) को फ्लैगशिप टैबलेट के रूप में बाजार में उतारा गया है। यह टैबलेट 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसमें पिछले मॉडल के मुकाबले काफी पतले बेजेल्स देखने को मिलते हैं। साथ ही इसमें अल्ट्रा रेटिना XDR OLED स्क्रीन दी गई है। यह एप्पल के M4 चिपसेट के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
iPad Pro 2024 की कीमत और उपलब्धता
भारत में इस फ्लैगशिप टैबलेट के 11-इंच स्क्रीन और वाई-फाई कनेक्टिविटी मॉडल की कीमत 99,900 रुपए रखी गई है। वहीं इसके वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए है। जबकि, 13-इंच स्क्रीन साइज के साथ इसके वाई-फाई कनेक्टिविटी मॉडल की कीमत 1,29,900 रुपए और वाई-फाई + सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपए तय की गई है।
आपको बता दें कि, नया iPad Pro 256GB, 512GB, 1TB और 2TB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा। जिसके अनुसार, अधिक स्टोरेज के साथ खरीदारी पर इसकी कीमत में भी वृद्धि होगी।
iPad Pro 2024 स्पेसिफिकेशन
इस टैबलेट में दी गईं 11-इंच और 13-इंच डिस्प्ले दी गई हैं, जो कि एप्पल की नई टेंडेम OLED स्क्रीन हैं। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस, ट्रू टोन सपोर्ट और P3 वाइड कलर गैमट कवरेज मिलता है। इसके अलावा कंपनी ने 1TB और 2TB iPad Pro (2024) मॉडल पर नैनो-टेक्सचर डिस्प्ले ग्लास विकल्प चुनने का विकल्प भी दिया है।
iPad Pro 2024 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल ट्रूडेप्थ कैमरा दिया गया है। जबकि, इसके रियर में 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, साथ ही एक LiDAR स्कैनर भी है। रियर कैमरा 30fpsam पर 4K तक ProRes वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और 1080p पर 240fps तक स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।
इस टैबलेट में एप्पल का नया 10-कोर M4 चिप मिलता है। कंपनी का कहना है कि, नए iPad Pro मॉडल पर ऑन-डिवाइस AI कार्यों के लिए न्यूरल इंजन में सुधार किया गया है। इसमें 20W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसके लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी विकल्पों में थंडरबोल्ट 4/यूएसबी 4 सपोर्ट के साथ वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3 और शामिल हैं। बायोमेट्रिक के लिए फेस आईडी का सपोर्ट मिलता है।