आईपैड: iPad Air (2024) पहली बार दो स्क्रीन साइज में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

  • 11-इंच मॉडल की कीमत 59,900 रुपए रखी गई है
  • 13.9 इंच मॉडल की कीमत 74,900 रुपए रखी गई है
  • ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर में मिलेगा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-08 06:16 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) ने अपनी नई डिवासेस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने iPad लाइन-अप में एयर 2024 (iPad Air 2024), आईपैड प्रो 2024, (iPad Pro 2024) मॉडल को बाजार में उतारा है। इसके अलावा मैजिक कीबोर्ड (Magic Keyboard) और पेंसिल प्रो (Pencil Pro) को लॉन्च किया गया है। सभी डिवाइस एप्पल वेट लूज इवेंट 2024 (Apple Let loose event 2024) में लॉन्च किए गए हैं।

फिलहाल, हम बात कर रहे हैं नए iPad Air की, जिसे कंपनी ने पहली बार दो स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। ये डिवाइस 11-इंच स्क्रीन साइज के अलावा 13-इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध होगा। इसे लेटेस्ट M2 चिप के साथ बाजार में उतारा है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

iPad Air की कीमत और उपलब्धता

भारत में iPad Air (2024) वाई-फाई कनेक्टिविटी और 128GB स्टोरेज के साथ 11-इंच मॉडल की कीमत 59,900 रुपए रखी गई है। वहीं इसके वाई-फाई+ सेल्युलर वैरिएंट की कीमत 79,990 रुपए है। जबकि, इसके 13.9 इंच मॉडल वाई-फाई+ कनेक्टिविटी की कीमत 74,900 रुपए और सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपए रखी गई है। कंपनी के अनुसार, दोनों वेरिएंट के लिए 256GB स्टोरेज विकल्प भी उपलब्ध होगा।

नया iPad Air (2024) ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। भारत सहित वैश्विक बाजारों में इसकी सेल 15 मई से शुरू होगी।

iPad Air की स्पेसिफिकेशन

एप्पल ने अपने छठवीं जेनरेशन iPad Air को ऐलुमिनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें दी गई 11 इंच की लिक्विड रेटिना (LCD) स्क्रीन 2,360 x 1,640 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। वहीं 13-इंच डिस्प्ले 2,732 x 2,048 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले में 264ppi पिक्सल डेंसिटी है, यह ट्रू टोन सपोर्ट और P3 कलर कवरेज प्रदान करता है, और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स है।

इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल फॉरवर्ड-फेसिंग कैमरा मिलता है। जबकि, रियर में ऑटो इमेज स्टेबिलाइजेशन और स्मार्ट एचडीआर 4 सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

यह आउट-ऑफ़-द-बॉक्स iPadOS 17 पर चलता है। आईपैड एप्पल के M2 चिप और एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसमें ऑन-डिवाइस AI कार्यों के लिए Apple का न्यूरल इंजन भी है। कंपनी का दावा है कि नया iPad Air पिछले मॉडल पर M1 चिप की तुलना में 50 प्रतिशत तेज है।

इसमें 20W चार्जिंग के साथ USB टाइप-सी चार्जिंग का सपोर्ट दिय गया है। इसके अलावा इसमें टच आईडी, ब्लूटूथ 5.3, 5G, मैजिक की-बोर्ड सपोर्ट, लैंडस्कैप स्टीरियो ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Tags:    

Similar News