फोल्डेबल स्मार्टफोन: Infinix Zero Flip भारत में इस दिन हो रहा लॉन्च, प्रमख स्पेसिफिकेशन आए सामने

Zero Flip भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है इस स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-05 12:40 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन्फिनिक्स (Infinix) अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम जीरो फ्लिप (Zero Flip) है। हाल ही में इसकी भारत लॉन्च डेट भी कन्फर्म हो गई है। कंपनी ने खुलासा किया है कि Infinix Zero Flip भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इसके लिए कंपनी एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है।

आपको बता दें कि, यह फोन पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशन पहले से पता हैं। उम्मीद है कि भारतीय वर्जन भी कंपनी अपने ग्लोबल मार्केट वाले फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी अन्य जानकारी...

Infinix Zero Flip स्पेसिफिकेशन 

इस स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच की फोल्डेबल LTPO एमोलेड FHD+ डिस्प्ले है, जो कि 1080 x 2640 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

वहीं, इसके कवर पर भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3.64 इंच की बाहरी एमोलेड डिस्प्ले है, जो कि 1056 x1066 पिक्सल का रिजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। इसे गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिला हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Samsung GN5 मेन सेंसर और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। दोनों कैमरे 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 सेंसर दिया गया है।

फोन एंड्रॉइड 14 पर रन करता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ डाइमेंशन 8020 चिपसेट दिया गया है। इसमें 512GB UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है। इसे पावर देने के लिए 4720 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 70W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News