आगामी स्मार्टफोन: Infinix Note 40S 4G के लॉन्च से पहले डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा, जानिए कितना होगा खास

  • वेबसाइट पर इसके कलर ऑप्शन की भी पुष्टि की गई है
  • स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की कोई जानकार नहीं दी
  • 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड 6.78-इंच डिस्प्ले मिलेगी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-01 06:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक कंपनी इंफिनिक्स (Infinix) जल्द ही अपनी Note 40 सीरीज (Note 40) लाइनअप में एक और मॉडल जोड़ने जा रही है। इस फोन का नाम नोट 40 (Note 40S) है और इसे आगामी हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है। ग्राहकों के लिए अच्छी बात यह कि, कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इस आगामी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

कंपनी की वेबसाइट पर स्मार्टफोन की तस्वीरें जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार, इस आगामी हैंडसेट में कुछ समान स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ एक 40 सीरीज की​ समान डिजाइन देखने को मिलेगी, जिसमें हेलो AI लाइटिंग रिंग शामिल है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Infinix Note 40S 4G डिजाइन और कलर

कंपनी की वेबसाइट (PasionateGeekz के माध्यम से) के अनुसार, आगामी Note 40S 4G का डिजाइन Infinix Note 40 5G और Note 40 Pro 5G सीरीज के समान होगा। इसके रियर में कैमरे के साथ-साथ हेलो AI लाइटिंग रिंग है जो यूजर्स को स्मार्टफोन पर चार्जिंग लेवल और नोटिफिकेशन के बारे में नोटिफिकेशन देती है।

वेबसाइट पर इसके कलर ऑप्शन की भी पुष्टि की गई है। Infinix Note 40S 4G ओब्सीडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। हालांकि, स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख या कीमत की कोई जानकारी यहां नहीं दी गई है।

Infinix Note 40S 4G स्पेसिफिकेशन

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, Infinix Note 40S 4G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 3D कर्व्ड 6.78-इंच फुल-एचडी+ LTPS AMOLED डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 1,080x2,436 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। इसमें 550 निट्स ब्राइटनेस और स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलेगी।

इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि, फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Infinix Note 40S 4G के Android 14 पर चलने की भी पुष्टि की गई है, जिसके ऊपर कंपनी की XOS 14 स्किन है, और इसे दो साल के OS अपग्रेड और तीन साल के सुरक्षा पैच दिए जाएंगे। यह हैंडसेट MediaTek के 6nm Helio G99 अल्टीमेट चिपसेट से लैस होगा।  इसमें 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी।

पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो कि 33W एडॉप्टर के साथ आएगी। वहीं यह कंपनी की MagKit तकनीक के जरिए 20W पर वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Tags:    

Similar News