Honor Smartphone: हॉनर X50 GT हुआ लॉन्च, इसमें है 108 मेगापिक्सल कैमरा और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC
- फोन में 5,800mAh की बैटरी दी गई है
- इसमें 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है
- शुरुआती कीमत 25,600 रुपए रखी गई है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। चीनी स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर ने अपने नए हैंडसेट X50 GT को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन कई सारी खूबियों से लैस है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर, 5,800mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मिलता है। यही नहीं कंपनी ने इसमें 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी है। ये सभी धांसू फीचर्स इसे प्रीमियम बनाते हैं। हालांकि, इसकी कीमत करीब 25,600 रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट में 30,200 रुपए तक ही जाती है।
आपको बता दें कि, इस फोन को चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसे फैंटेसी नाइट ब्लैक और सिल्वर विंग्ड कलर में पेश किया गया है। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है। आइए जानते हैं इसकी स्पेसिफिकेशन और अलग- अलग वेरिएंट की कीमत...
Honor X50 की कीमत
हॉनर X50 GT की चीन में शुरुआती कीमत CNY 2,199 (करीब 25,600 रुपए) रखी गई है, यह कीमत इसके 12GB रैम+ 256GB वेरिएंट की है। वहीं इसके 16GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,399 (करीब 27,900 रुपए), 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 30,200 रुपए) और 16GB रैम+ 1TB स्टोरज वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (करीब 33,700 रुपए) है।
Honor X50 स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78-इंच की OLED (1.5K) कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 2,652x1,200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश के साथ मिलता है। इसमें 108-मेगापिक्सल का सैमसंग HM6 प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 के साथ आता है। इसमें 16GB तक रैम के साथ बेहतर परफोर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC मिलता है। इसमें एड्रेनो 730 GPU और 1TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 5,800mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सुरक्षा के लिहाज से इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।