MWC 2024: हॉनर मैजिक 6 प्रो से उठा पर्दा, आंखों के इशारे से चलेगा ये स्मार्टफोन
- इस स्मार्टफोन में आई ट्रैकिंग फीचर दिया गया है
- फोन से अपनी कार को भी कंट्रोल कर सकते हैं
- डिस्प्ले को नैनो क्रिस्टल शील्ड की सुरक्षा दी गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2024 इवेंट का आगाज हो चुका है और इसी के साथ चीन की स्मार्टफोन निर्माता ऑनर (Honor) ने अपने जादुई हैंडसेट से पर्दा उठा दिया है। यहां हम बात कर रहे हैं मैजिक 6 प्रो (Honor Magic 6 Pro) की, जिसे कंपनी ने मार्केट में पेश कर दिया है। इसे कंपनी ने AI फीचर के साथ बाजार में उतारा है। इसमें सबसे खास फीचर आई ट्रैकिंग (eye tracking) है, जिसकी मदद से इस स्मार्टफोन को आंखों के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा।
इतना नहीं यह एम पावरफुल AI फंक्शन है, जिससे आप अपनी कार को भी कंट्रोल कर सकते हैं। आई ट्रैकिंग फीचर यूजर को उसकी कार आंखों से कंट्रोल करने में मदद करेगा। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले को नैनो क्रिस्टल शील्ड की सुरक्षा दी गई है, ये नया ग्लास है जो पिछले वाले ग्लास से 10 जुना मजबूत है। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...
Magic 6 Pro के स्पेसिफिकेशन
मैजिक 6 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की फुल HD+ LTPO OLED कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 5,000nits तक HDR पीक ब्राइटनेस देती है। यह फोन Android 14 बेस्ड MagicOS 8.0 पर रन करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ एड्रेनो 750 जेपीयू मिलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,600mAh बैटरी दी गई है, जो कि 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180-मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। कैमरा यूनिट में f/1.4 से f/2.0 के वेरिएबल अपर्चर के साथ 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और f/2.0 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 50-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और एक 3D डेप्थ सेंसर शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है।
कीमत
बात करें कीमत की तो, Magic 6 Pro फ्लैगशिप फोन को ग्लोबल लॉन्च से पहले चीनी मार्केट में उतारा जा चुका है। इस फोन को 1,299 Euros (लगभग 1,16,455 रुपए) में लॉन्च किया है।