न्यू हैंडसेट: Honor 200 स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 5200mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- नई सीरीज को जल्द भारत में लाया जाएगा
- Honor 200 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
- Honor 200 में 5,200mAh की बैटरी मिलती है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ऑनर (Honor) ने घरेलू बाजार में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इनका नाम ऑनर 200 (Honor 200) और ऑनर 200 प्रो (Honor 200 Pro) है। चीन में नई सीरीज की लॉन्चिंग के तुरंत बाद कंपनी ने टीज किया कि नया फ़ोन जल्द ही भारत में आएगा। जबकि HTech टीजर में कहा गया है कि ऑनर 200 सीरीज 5G भारत में आ रही है।
फिलहाल, कंपनी MWC 2024 में अपने ग्लोबल लॉन्च के लगभग 3 महीने बाद, अपने मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस हैंडसेट को हाल ही में गलती से ई- कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया था। जिससे इसकी प्रमुख स्पेसिफिकेशन सामने आई थीं। फिलहाल, इस रिपोर्ट में जानते हैं Honor 200 की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Honor 200 की चीन में कीमत
इस स्मार्टफोन के 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वाले वैनिला वेरिएंट की कीमत 2699 युआन (लगभग 31,000 रुपए) है। वहीं इसके 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 युआन (लगभग 37,000 रुपए) है।
Honor 200 की स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की फुल HD+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2664 x 1200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 3,840Hz की PWM डिमिंग और 4,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 112° फील्ड ऑफ व्यू (FoV) के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2.5x लॉसलेस जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Honor 200 हैंडसेट के फ्रंट में 50 मेगापिक्स का Sony IMX906 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट Android 14 पर आधारित Magic OS 8.0 पर चलता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,200mAh की बैटरी है जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 16GB तक रैम के साथ 4nm प्रोसेस पर आधारित क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 720 GPU मिलता है।स्मार्टफोन 512GB तक की स्टोरेज के साथ आता है।