स्मार्ट टीवी: Hisense S59 सीरीज टीवी AI फार-फील्ड वॉयस कंट्रोल के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी हैं
- डिस्प्ले 130 प्रतिशत कलर गेमट कवरेज देती हैं
- इनमें 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हाइसेंस (Hisense) ने अपनी नई टीवी सीरीज Hisense S59 को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने 65 इंच से लेकर 85 इंच तक साइज के टीवी को घरेलू बाजार में उतारा है। ये टीवी इंटेलिजेंट मोशन डिटेक्शन सिस्टम से लैसे हैं, जिसका लेकर कंपनी का कहना है कि आप विभिन्न फिल्म सोर्स को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा टीवी बैलेंस्ड पिक्चर आउटपुट देता है और इन स्मार्ट टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है।
उम्मीद है कि, Hisense S59 सीरीज को कंपनी जल्द ही वैश्विक बाजार में उपलब्ध कराएगी। हालांकि, इस टीवी सीरीज के ग्लोबल लॉन्च के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स...
Hisense S59 सीरीज स्पेसिफिकेशन
Hisense S59 स्मार्ट टीवी में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई हैं, जिनका साइज 65 इंच से लेकर 85 इंच तक है। डिस्प्ले 130 प्रतिशत कलर गेमट कवरेज देती हैं और इनमें 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि टीवी बैलेंस्ड पिक्चर आउटपुट देता है। इनमें 1.06 डेल्टा ई सपोर्ट भी दिया गया है।
टीवी में 4GB रैम दी गई है और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी AI इंटेलिजेंट फार-फील्ड वॉयस कंट्रोल और मल्टीपल डायलेक्ट रिकग्निशन को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड के लिए टीवी में दो बिल्ट-इन स्पीकर दिए गए हैं, जो कि 2.1 चैनल सेटअप में आते हैं और कुल 60W की पावर आउटपुट जेनरेट करते हैं।
कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं। इसमें Coaxial, Antenna, USB-A 3.0 और USB-A 2.0 सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें RJ45 नेटवर्क पोर्ट भी दिया गया है।
Hisense S59 टीवी की कीमत
Hisense S59 सीरीज के 65 इंच मॉडल की कीमत 2,999 युआन (करीब 35,500 रुपए) रखी गई है। वहीं इसके 75 इंच मॉडल की कीमत 3,999 युआन (करीब 47,000 रुपए) है, जबकि 85 इंच मॉडल की कीमत 5549 युआन (लगभग 65,500 रुपए) रखी गई है।