अपकमिंग स्मार्टफोन: Google Pixel 8a की लाइव तस्वीरें हुईं लीक, होल-पंच डिस्प्ले के साथ सामने आए ये फीचर्स

  • Pixel 8a को ब्लैक कलर में देखा गया है
  • पंच होल डिजाइन वाली डिस्प्ले नजर आई है
  • इसमें Tensor G3 प्रोसेसर मिल सकता है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-09 06:37 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) अपने नए स्मार्टफोन पिक्सल 8ए (Pixel 8a) को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को कंपनी के वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, आए दिन हैंडसेट की लीक जानकारी सामने आ रही हैं। फिलहाल, एक बार फिर से इसकी नई लाइव इमेज सामने आई है।

लाइव इमेज से इसके डिजाइन के साथ कलर ऑप्शन और डिस्प्ले की जानकारी मिली है। इसमें होल-पंच डिस्प्ले नजर आ रही है। इसके अलावा अन्य कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी लीक के जरिए सामने आई है। वेब पर इसे Pixel 7a का सक्सेसर बताया जा रहा है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी लीक स्पेसिफिकेशन के बारे में...

लाइव इमेज से मिली ये डिटेल

TechDroider (@techdroider) ने आगामी Pixel 8a की लाइव इमेज X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की हैं। इमेज को देखने पर इसमें काफी मोटे बेजेल्स के साथ डिस्प्ले नजर आती है। इसमें होल-पंच डिजाइन को भी देखा जा सकता है। इस हैंडसेट को ब्लैक कलर में देखा गया है, जो संभवतः रुमोर्ड ओब्सीडियन वेरिएंट है। वहीं रियर की बात करें तो Pixel 7a के शाइन फिनिश के विपरीत Pixel 8a में मैट प्लास्टिक फिनिश देखने को मिल रही है।

इस फोन के रियर में दो सेंसर के साथ एक गोलाकार एलईडी फ्लैश नजर आ रही है। यहां Google लोगो को भी देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि, Pixel 8a में Tensor G3 प्रोसेसर दिया जा सकता है।

इससे पहले भी लीक हुई डिटेल

आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब इस फोन से जुड़ी जानकारी लीक हुई है। इससे पहले इससे जुड़ी लीक और संभावित जानकारी सामने आ चुकी हैं। जिनसे पता चलता है कि, आगामी Pixel 8a में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.1 इंच फुल-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले मिल सकती है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देगी। आने वाले फोन में 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।

इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेकेंडरी सेंसर शामिल हो सकता है।

Tags:    

Similar News