न्यू स्मार्टफोन: Google Pixel 8a भारत में 64-मेगापिक्सेल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
- फोटोग्राफी के लिए 64-मेगापिक्सेल कैमरा है
- इस फोन में Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है
- पावर बैकअप के लिए 4,492mAh की बैटरी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने अपना नया स्मार्टफोन पिक्सल 8ए (Pixel 8a) भारत में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट Pixel 7a का सक्सेसर है और डिजाइन के मामले में यह Pixel 8 और Pixel 8 Pro स्मार्टफोन की तरह नजर आता है। कंपनी ने इसमें फोटोग्राफी के लिए 64-मेगापिक्सेल कैमरा दिया गया है। इसमें Tensor G3 प्रोसेसर और पावर बैकअप के लिए 4,492mAh की बैटरी दी गई है।
Google Pixel 8a चार कलर ऑप्शन Aloe, Bay, Obsidian, और Porcelain में उपलब्ध कराया गया है। फोन अब फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री 14 मई को सुबह 6:30 बजे से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
Google Pixel 8a की कीमत
गूगल ने इस स्मार्टफोन को 52,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह कीमत इसके 8GBरैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 8GBरैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए तय की गई है।
Google Pixel 8a के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच सुपर एक्टुआ डिस्प्ले दी गई है। इस OLED पैनल का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.89 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को Android 14 के साथ पेश किया गया है। जिसके साथ कंपनी 7 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट देगी। फोन में बेहतर परफोर्मेंस के लिए 8GB LPDDR5x रैम के साथ Tensor G3 चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है।
फोन में 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4,492mAh की बैटरी दी गई है। यह 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही यह फोन 7.5W वायरलैस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।