MR हेडसेट: एप्पल विजन प्रो 2 फरवरी को अमेरिका में होगा लॉन्च, इस दिन से शुरू होंगे प्री-ऑर्डर
- इसे कंपनी ने WWDC 2023 में पेश किया था
- 3,499 डॉलर में उपलब्ध कराया जाएगा
- आंख, हाथ और आवाज से होगा कंट्रोल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दिग्गज टेक कंपनी एप्पल अपना पहला मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने इसे विजन प्रो (Apple Vision Pro) नाम दिया है, जो कि 2 फरवरी 2024 को अमेरिका में लॉन्च होगा। बता दें कि, एप्पल ने इसे पिछले साल वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में पेश किया था। इसके बाद से इसकी लॉन्चिंग को लेकर खबरें सामने आती रही हैं।
The era of spatial computing has arrived! Apple Vision Pro is available in the US on February 2. pic.twitter.com/5BK1jyEnZN
— Tim Cook (@tim_cook) January 8, 2024
विजन प्रो के प्रोडक्ट पेज के मुताबिक, प्री-ऑर्डर 19 तारीख को शाम 5 बजे से शुरू होंगे। बात करें कीमत की तो लीक्स रिपोर्ट के अनुसार, इसे 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 3,499 डॉलर (2,90,839 भारतीय रुपए) में उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी खासियत के बारे में...
डिवाइस में क्या है खास
एप्पल विजन प्रो में सोलो निट बैंड और डुअल लूप बैंड मिलता है। इसके अलावा इसमें एक लाइट सील, दो लाइट सील कुशन, डिवाइस के सामने के लिए एक ऐपल विजन प्रो कवर, पॉलिशिंग क्लॉथ, बैटरी, यूएसबी-सी चार्ज केबल और यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर भी मिलता है। इसके अलावा, डिवाइस के फ्रंट में Apple Vision Pro कवर मिलेगा।
इसे आईफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। इसमें ऐप्स और मल्टी-टच इंटरफेस मिलेगा। एप्पल विजन प्रो में एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो कि विजनओएस पर चलता है। इसकी खासियत यह कि, एप्पल विजन प्रो को आंख, हाथ और आवाज हर तरह से कंट्रोल किया जा सकेगा।
इसके अलावा इसमें पूरी तरह से 3-डाइमेंशन यूजर इंटरफेस मिलता है। इसे आप अपने लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद आप अपना कोई भी काम कर सकते हैं। इसमें Gestures से आप टाइप भी कर सकेंगे। यानि कि टाइपिंग के लिए कोई फिजिकल कीबोर्ड की भी जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने एप्पल विजन प्रो में आईसाइट भी दिया गया है। वहीं Apple Zeiss प्रिस्क्रिप्शन लेंस भी इसमें मिलता है, हालांकि इसके लिए एप्पल अलग से चार्ज करेगा।
विजन प्रो एप्पल के M2 चिप्स द्वारा संचालित होगा। हेडसेट में कुल 12 कैमरे दिए जाएंगे। साथ ही इमसें 5 सेंसर मिलेंगे। इसके कैमरे में आई ट्रैकिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो कि आई प्रोटेक्शन लॉक के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें छह माइक्रोफोन भी दिए जाएंगे।