स्मार्टवॉच: Amazfit Bip 5 Unity इन शानदार फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

  • इसमें PPG बायोमेट्रिक सेंसर दिया गया है
  • इसमें 1.91-इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है
  • वॉच में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-05-04 09:20 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी अमेजफिट (Amazfit) ने अपनी नई स्मार्टवॉच बिप 5 यूनिटी (Bip 5 Unity) को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच 26 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आती है। स्टेनलेस स्टील बॉडी वाली इस स्मार्टवॉच में आईपी68 रेटिंग मिलती है। इसमें कंपनी ने 120 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। यही नहीं इसमें PPG बायोमेट्रिक सेंसर दिया गया है, जो आपके हार्ट रेट के साथ ब्लड ऑक्सीजन लेवल पर नजर रखता है।

फिलहाल, Amazfit Bip 5 Unity को यूके और यूएस मार्केट में लॉन्च किया गया है। भारत में इसके लॉन्च किए जाने को लेकर कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। बात करें इसकी कीमत की तो, यूके में इसकी कीमत 59.99 डॉलर और यूएस में इसकी कीमत 69.99 यूरो रखी गई है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Amazfit Bip 5 Unity स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

यह स्मार्टवॉच एक स्टेनलेस स्टील फ्रेम के साथ आती है। इसमें 1.91-इंच एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 320 x 280 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। स्मार्टवॉच Amazfit के बायोट्रैकर PPG बायोमेट्रिक सेंसर के साथ आती है, जो हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल पर नजर रखता है।

Amazfit Bip 5 Unity में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच में वॉयस कमांड के लिए अमेजन एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यह अपने स्मार्टफोन ऐप से लगभग 70 ऐप्स को सपोर्ट करता है।

पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टवॉच में 300mAh की बैटरी दी गई है, जो 26 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है। हालांकि, सामान्य उपयोग या बैटरी-सेवर मोड में इसे 11 दिनों तक यूज किया जा सकता है। वहीं अधिक उपयोग करने पर 5 दिन का बैकअप मिलता है।

स्मार्टवॉच आईपी68 रेटिंग के साथ आती है, जिसका मतलब है कि घड़ी 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक फ्रेश पानी में डूबने पर भी सही सलामत रह सकती है। 

Tags:    

Similar News