फर्जी खबर: क्या NTA की वेबसाइट पर NEET एग्जाम के परीक्षार्थियों का हैक हुआ डेटा, जानिए वायरल दावे का सच

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फेक न्यूज
  • एनटीए की वेबसाइट पर कैंडिडेट्स का डेटा हैक होने का दावा
  • जानिए क्या है सच्चाई

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-27 19:13 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट पर आए दिन कई तरह की फेक न्यूज वायरल होती रहती है। सोशल मीडिया पर इन खबरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्कैमर्स सरकारी योजनाओं या घोषणाओं से जुड़ी फर्जी योजनाओं का झांसा देकर लोगों को अपनी जालसाजी का शिकार बनाते है। इन दिनों कुछ ऐसी ही एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही। दरअसल, एक मीडिया चैनल की ओर से राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट से जुड़ा एक दावा किया जा रहा है। यह दावा नीट एग्जाम के परीक्षार्थियों से संबंधित है।

क्या हो रहा वायरल

जी न्यूज नाम के मीडिया चैनल में दावा किया जा रहा है कि एनटीए की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है। इस वेबसाइट पर कई स्टूडेंट्स का डेटा को डार्क बेब पर बेचने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़े -मुफ्त सिलाई योजना के तहत केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को दे रही है 15 हजार रुपये? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई

पीआईबी ने किया फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों की जांच भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी की ओर से जाती है। पीआईबी ने जी न्यूज में नीट एग्जाम से जुड़ी वायरल दावे की जांच में खबर को फर्जी पाया है। इस बात की जानकारी पीआईबी ने एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से की। इस पोस्ट में सरकारी एजेंसी ने लिखा, "एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि

@NTA_Exams की वेबसाइट 18 जून तक हैक कर ली गई थी और उसका डेटा डार्क वेब पर बेच दिया गया था।" इसके बाद पीआईबी ने आगे लिखा कि खबर में एनटीए से जुड़ा दावा फर्जी है। वेबसाइट के हैक होने की खबर बेबुनीयाद है। एनटीए की वेबसाइट और इससे संबंधित अन्य वेब पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। 

Tags:    

Similar News