फैक्ट चेक: मुजफ्फरनगर में महिला से अभद्रता करने का दावा, वीडियो में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल
- दुकानदारों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
- सांप्रदायिक एंगल के साथ वीडियो शेयर
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में कपड़े की दुकान को देखा जा सकता है जहां कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं। लोग अब इस वीडियो को शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो मुजफ्फरनगर की है जहां कुछ मुसलमान दुकान में घुसकर महिला के साथ अभद्रता की। जिसके बाद उनकी खूब पिटाई हुई। आपको बता दें, इस घटना में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Prof. Sudhanshu' नामक 'एक्स' यूजर ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा-
जाहिलों ने दुकान पर आई महिला ग्राहक से अभद्रता/बदतीमीजी की, फिर खूब मारपीट हुई
मुजफ्फरनगर में एक कपड़े की दुकान पर ये सबकुछ हुआ
पहनावा देखकर बताइए ये जाहिल गंवार किस समुदाय से होंगे ??
ऐसे लोगो का आर्थिक बहिष्कार होना ही चाहिए
जाहिलों ने दुकान पर आई महिला ग्राहक से अभद्रता/बदतीमीज़ी की, फिर खूब मारपीट हुईमुजफ्फरनगर में एक कपड़े की दुकान पर ये सबकुछ हुआपहनावा देखकर बताइए ये जाहिल गंवार किस समुदाय से होंगे ??ऐसे लोगो का आर्थिक बहिष्कार होना ही चाहिए✊ pic.twitter.com/EGj2BAyyxi— Prof. Sudhanshu (@Sudanshutrivedi) November 9, 2024
'दिनेश कुमार' नामक फेसबुक यूजर ने 9 नवंबर को अपने अकाउंट पर वायरल वीडियो शेयर कर वही दावा किया जो 'एक्स' यूजर 'Prof. Sudhanshu' ने किया था।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने कीवर्ड्स सर्च किए। ऐसा करने पर हमें दैनिक भासकर की एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिस 10 नवंबर को पब्लिश किया हुआ था। इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना झांसी रानी चौक के पास की है। यहां पर रिहाना नामक महिला और उसका परिवार शादी की शॉपिंग करने आए थे। लेकिन बिना सामान लिए वापस जाने के चलते दुकानदारों और रिहाना के परिवार में झड़प हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इनमें से कई लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें माजीद त्यागी, फैज, इमरान, मोहम्मद कैफ, बिलाल और अकदम नामक शख्स शामिल हैं। इससे यह साफ होता है कि एक ही समुदाय के लोगों के बीच मारपीट हुई है। इसमें कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।