फैक्ट चेक: मुफ्त सिलाई योजना के तहत केंद्र सरकार सभी आधार कार्ड धारकों को दे रही है 15 हजार रुपये? जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
- सरकारी योजना से जुड़ा पोस्ट वायरल
- दावा - मुफ्त सिलाई योजना के तहत 15 हजार रुपये दिए जाएंगे
- जानिए वायरल पोस्ट की सच्चाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सरकारी योजनाओं को लेकर अक्सर कई पोस्ट्स वायरल होते रहते हैं। कभी नौकरी को लेकर दावा किया जाता है तो कभी सरकारी योजनाओं के तहत आम लोगों तक आर्थिक मदद पहुंचाने की बात कही जाती है। वहीं कई बार सरकारी नौकरी देने का दावा किया जाता है। किसी खास योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की अनिवार्यता पर जोर डाला जाता है। ऐसे केस में रजिस्ट्रेशन के जरिए कुछ राशि जमा करने को भी कहा जाता है। वहीं कई बार ऐसे दावों के जरिए निजी जानकारियों को गलत ढंग से कलेक्ट किया जाता है। इस तरह के दावे अक्सर गलत साबित होते हैं और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं।
पड़ताल - वायरल दावे की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी ने इसकी पड़ताल की है। एजेंसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के ऑफिशियल हैंडल पर एक पोस्ट में बताया ''केएलऑनलाइन नामक यू-ट्यूब चैनल के थंबनेल में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी पीएम विश्वामित्र योजना 2024/ मुफ्त सिलाई मशीन योजना के तहत सभी आधार कार्ड धारकों को 15,000 रुपये दे रहे हैं।" एजेंसी ने इस दावे को फर्जी करार दिया है। पीआईबी ने लोगों को सावधान रहने का सुझाव देते हुए फेक न्यूज फैलाने वाले यूट्यूब चैनल के बारे में भी जानकारी दी है। पीआईबी ने बताया कि चैनल के 259K से अधिक सब्सक्राइबर एवं 1.5 करोड़ से अधिक व्यूज हैं।
ऐसे कराएं फैक्ट चेक
अगर आपके पास भी इस तरह के कोई मैसेज आते हैं तो आप उसकी सच्चाई जानने के लिए लिए फैक्ट चेक पीआईबी के माध्यम से करा सकते हैं। इसके लिए आपको पीआईबी के ऑफिशियल वेबसाइट https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना होगा। इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल आईडी pibfactcheck@gmail.com पर भी मैसेज या वीडियो भेज कर फैक्ट चेक करा सकते हैं।