फैक्ट चेक: प्रिंस चार्ल्स के इजरायल पीएम नेतन्याहू को 'टेररिस्ट' करार देने वाले चित्र से पर्दा हटाने का दावा, एडिटेड है वीडियो

  • प्रिंस चार्ल्स के नाम पर विवादित वीडियो वायरल
  • 'आतंकवादी' लिखकर लगाई गई नेतन्याहू की फोटो
  • रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-30 11:10 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर प्रिंस चार्ल्स III का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में चार्ल्स को एक काले रंग का पर्दा हटाते हुए देखा जा सकता है। जैसे ही पर्दा हटता है तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की एक तस्वीर सामने आती है जिसके ऊफर 'आतंकवादी' लिखा होता है। लोग इस वीडियो को असली समझ कर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि यूरोप ने नेतन्याहू को टेररिस्ट करार दिया है। आपको बता दें, जो वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि एडिटेड है।

क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- यूरोप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कर दिया है। कल इसके एक बड़े पोस्टर का अनावरण किया गया था। इसे दुनिया भर में वायरल करें। अब इसे दुनिया भर में इसे वायरल करना हमारी जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़े -फेमस एक्ट्रेस महीदा रहमान के नाम पर एक डांस वीडियो वायरल, रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले क्लिप के स्क्रीनशॉट निकाले फिर गूगल लेंस की मदद ली। सर्च करने पर हमें 'The Royal Family Channel' नाम का आधिकारिक यूट्यूब चैनल मिला जहां पांच महीने पहले ही एक वीडियो अपलोड की गई थी। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा था, "किंग चार्ल्स ने द कोरोनेशन के बाद फेमस कलाकार जोनाथन येओ द्वारा चित्रित अपने पहले पूरे आधिकारिक चित्र का अनावरण किया है। द ड्रेपर्स कंपनी के सदस्य के रूप में तत्कालीन प्रिंस ऑफ वेल्स के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 2020 में यह चित्र बनाया गया था। चित्र में महामहिम को वेल्श गार्ड्स की वर्दी पहने हुए दिखाया गया है, जिसमें से उन्हें 1975 में रेजिमेंटल कर्नल बनाया गया था।"

यूट्यूब पर डली इस वीडिको में प्रिंस चार्ल्स की पेंटिंग पर से पर्दा उठाया गया है। इससे पता चलता है कि जो वीडियो अभी वायरल हो रही है उसके साथ छेड़छाड़ की गई है। वह एक एडिटेड वीडियो है ना की असली।

Full View

इतना ही नहीं बल्कि हमें इस संबंध में बीबीसी की वेबसाइट पर एक न्यूज रिपोर्ट मिली जिसे 14 मई 2024 को शेयर किया गया था। इस रिपोर्ट से मिली जनकारी के अनुसार, प्रिंस चार्ल्स ली के चित्र से पर्दा हटाया गया था। पेंटिंग करीब आठ फिट छह इंच की बताई जा रही है।

यह है असली वीडियो का स्क्रीनशॉट- 

यह है एडिटेड वीडियो का स्क्रीनशॉट-

यह भी पढ़े -क्या 'फ्री लैपटॉप योजना' के तहत सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है केंद्र सरकार? जानें वायरल दावे का सच

Tags:    

Similar News