Fake News: क्या टीवी पर हिमा दास को देखकर उनका परिवार रोने लगा ?

Fake News: क्या टीवी पर हिमा दास को देखकर उनका परिवार रोने लगा ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-01 13:37 GMT

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि हिमा दास ने जब गोल्ड जिता तो उनका परिवार रो पड़ा। वीडियो में टीवी के सामने लोगों का समूह बैठे हुए नजर आ रहा है। एक महिला अपने आंसुओं को रोक नहीं पाती और बाहर निकलकर मंदिर के सामने साष्टांग प्रणाम करती है। वीडियो आखिरी में हिमा दास की तस्वीर के साथ समाप्त हो जाता है।यूट्यूब पर इसे one man one hundred talent ने अपलोड किया है। इनके वीडियो को एक हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

 

 

 

क्या है सच ?

दरअसल वीडियो में दिख रहा परिवार हिमा दास का नहीं बल्कि हेप्टाथलीट स्वप्रा बर्मन का है। भास्कर हिंदी ने जब जांच की तो हमें हिंदुस्तान टाइम्स का वीडियो मिला। 29 अगस्त 2018 को जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली स्वप्रा पहली भारतीय हेप्टाथलीट बनी थी। हिंदुस्तान टाइम्स ने यह वीडियो 30 अगस्त 2018 को अपलोड किया था। 
 

 

Full View

Tags:    

Similar News