त्रिपुरा हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है UP का यह वीडियो! 

फर्जी खबर त्रिपुरा हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है UP का यह वीडियो! 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-02 05:59 GMT
त्रिपुरा हिंसा का बताकर शेयर किया जा रहा है UP का यह वीडियो! 

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली।  त्रिपुरा में कुछ समय से सांप्रदायिक हिंसा का माहौल चल रहा है, इसी बाच सोशल मीडिया पर एक वीडियो को काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थान पर हजारों की तादाद में लोग खड़े हैं। इस वीडियो को ट्वीटर यूजर @BagwanMaheboob1 ने शेयर करते हुए लिखा “आज उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर के कदमतला से एक विशाल विरोध रैली है”। 


इस वीडियो में मुस्लिम धर्म के लोगों को उनके पहनावे से पहचाना जा सकता है। वह एक बड़ी भीड़ के रूप में नजर आ रहें हैं, इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया है कि यह त्रिपुरा जिले के धर्मनगर का है। वहां चल रही लगातार हिंसा की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग एक रैली कर रहे हैं। इस वीडियो को लोग फेसबुक और ट्वीटर दोनों ही जगह शेयर कर रहे हैं। कुछ यूजर ने पोस्ट शेयर करने के बाद डिलीट भी करप दिया है।

नहीं है त्रिपुरा का यह वीडियो
इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए जब हमनें इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में देखा तो वहां कुछ लोगों के कमेंट से जाहिर हो रहा था की वीडियो त्रिपुरा का नहीं है, एक यूजर ने कमेंट किया कि यह वीडियो यूपी का है। दूसरे यूजर ने किसी के अंतिम यात्रा की बात की। 
आगे और जानकारी निकालने के लिए हमनें इस वीडियो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया, जिसके बाद कई मीडिया रिपोर्टस सामने आएं। इंडिया टुडे ने 10 मई 2021 को अपने एक रिपोर्ट में बताया है कि घटना किसी धार्मिक व्यक्ति के अंतिम यात्रा के जुलूस की है, यह कोरोना काल का वीडियो है, यूपी के बदायूं में लोगों को खुलेआम सरकार के कोरोना नियमों का उल्लंघन करते देखा जा सकता है।

India.com ने भी इस पर एक रिपोर्ट जारी की थी, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि मौलवी अब्दुल हमीद मोहम्मद सलीमुल कादरी के निधन के बाद उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए थे। इन सब रिपोर्ट से यह बात साफ हो जाती है कि घटना अभी की नहीं बल्कि मई की है और यह वीडियो यूपी का है।

Tags:    

Similar News