फैक्ट चेक: विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये पकड़े जाने का वीडियो वायरल, पुरानी क्लिप अभी की बता कर की जा रही शेयर

  • आचार संहिता लागू होने के बाद पुणे में जब्त किए गए नोटों के बंडल
  • साल 2021 की वीडियो वायरल
  • रिवर्स सर्च में आई सच्चाई सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-28 09:32 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पूरे राज्य में आचार संहिता लागू कर दी गई है। इस कड़ी में 21 अक्टूबर को पुणे पुलिस को एक कार से 5 करोड़ रुपये मिले हैं। पुलिस ने इतनी बड़ी रकम नाकाबंदी के दौरान जब्त की। मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़-शिवपुर प्लाजा के पास से कैश जब्त किया गया है। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तूल पकड़ती जा रही है। वीडियो में एक कमरा देखा जा सकता है जिसमें नोटों की गड्डी रखी हुई है। लोग इस वीडियो को शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने भारी संख्या में नोटों के बंडल जब्त किए हैं।

यह भी पढ़े -UP के बहराइच में मारे गए राम गोपाल मिश्र के नाम पर किसी और शख्स की तस्वीर वायरल, फोटो शेयर कर दी जा रही श्रद्धांजलि

क्या हो रहा है वायरल?

‘Mukesh Dhangar INC’ नामक फेसबुक यूजर ने 22 अक्टूबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- जनादेश को धनादेश से खरीदने वाले लोकतंत्र के लुटेरों का अगला निशाना महाराष्ट्र है। धनबल का यह नंगा नाच पूरे देश को देखना चाहिए कि कैसे उनका अहंकार देश की जतना को खरीद लेने के गुरूर में चूर है। यह वीडियो महाराष्ट्र में पकड़ी गई एक गाड़ी का है। दावा किया जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव की पहली इंस्टॉलमेंट के तौर पर 25-25 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं। इसमें से एक गाड़ी कल खेड़ शिवापुर के परबत झाड़ी में पकड़ी गई। कुछ और गाड़ियां थीं जो पकड़ी नहीं जा सकीं। एक दिन पहले ही शिवसेना UBT के सांसद संजय राउत ने दावा किया कि एकनाथ शिंदे अपने लोगों को 50-50 करोड़ रुपये दे रहे हैं। पहले चुनाव आयोग पर दबाव डालकर चुनाव में देर की गई। अब महाराष्ट्र की जनता को रुपये से खरीदने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े -क्या खून की जरुरत को पूरा करने के लिए भारत सरकार ने पूरे देश में हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है? जाने वायरल पोस्ट की सच्चाई

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले और फिर गूगल लेंस का इस्तेमाल किया। ऐसा करने पर हमें ‘gold Movie’ नामक एक यूट्यूब चैनल मिला जहां वायरल क्लिप अपलोड की गई थी। यह वीडियो 23 जून 2021 को शेयर की गई थी। इससे यह साफ होता है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि सालों पुरानी है। 

Full View

 महाराष्ट्र के पुणे में 5 करोड़ रुपये जब्त तो किए गए हैं लेकिन जो वीडियो वायरल हो रही है उसका इससे कोई संबंध नहीं है। टीवी 9 हिंदी की खबर- 

 

Tags:    

Similar News