फैक्ट चेक: इंडिया-पाकिस्तान बॉर्डर पर जवानों ने नहीं बांटी दिवाली की मिठाइयां, गणतंत्रता दिवस की पुरानी वीडियो को अभी किया जा रहा शेयर
- दिवाली के नाम पर रिपब्लिक डे की वीडियो वायरल
- इस दिवाली दोनों देशों के जवानों ने बांटी मिठाई- दावा
- रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो जवानों को देखा जा सकता है। दिवाली के बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में दो जवानों को हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। लोग इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तानी जवान दिवाली का जश्न मना रहे हैं। आपको बता दें, यह कोई हालिया वीडियो नहीं बल्कि सालों पुराना है।
क्या हो रहा है वायरल?
'Rajesh Kumar Singhania' नामक फेसबुक यूजर ने 2 नवंबर को वायरल वीडियो शेयर कर लिखा- भारत पाकिस्तान बॉर्डर पर दिवाली की मिठाई का आपस में लेना देना, ये दर्शाता है कि सारा गलत खेल केवल अंध भक्त और नेताओं का है, और कुछ आतंकियों का है।
क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?
वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें एएनआई (न्यूज एजेंसी) का एक्स हैंडल मिला जिसमें वायरल हो रही क्लिप से जुड़ी जानकारी थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो 66वें रिपब्लिक डे (गणतंत्र दिवस) की है। उस समय भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच मिठाइयां बंटी गई थी।
Kaman Setu,Uri (J&K): Sweets exchange ceremony between Indian & Pak Army on the occasion of 66th Republic Day pic.twitter.com/A2oGEiFNOY
— ANI (@ANI) January 26, 2015
हमें 'Business Standard' नामक एक वेबसाइट मिली जिस पर वायरल वीडियो से संबंधित न्यूज रिपोर्ट पब्लिश की हुई मिली। यह रिपोर्ट 26 जनवरी 2015 को डाली गई थी। इससे मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो गणतंत्र दिवस की है। जहां दोनों देशों के जवानों ने मिठाई देकर बधाई दी थी।