फैक्ट चेक: सऊदी अरब में हुई आतिशबाजी को दिया गया दिवाली सेलिब्रेशन का नाम, वीडियो झूठे दावे से की जा रही वायरल

  • सऊदी अरब में दिवाली पर आतिशबाजी होने का दवा
  • असल में राष्ट्रीय दिवस का मनाया गया था जश्न
  • रिवर्स सच में आई सच्चाई सामने

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-03 09:51 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस साल दिवाली में एक अलग ही तरह की धूम देखने को मिली। इस बीच सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आतिशबाजी देखी जा सकती है। सड़क पर खड़े कुछ लोग इस नजारे की वीडियो अपने फोन में कैप्च करते हुए नजर आ रहे हैं। अब लोग इस वीडियो को वायरल कर यह दावा कर रहे हैं कि यह दृश्य सऊदी अरब मैं बनाई गई दिवाली का है। आपको बता दें कि, इस पोस्ट को लोग गलत दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो सऊदी अरब की तो है लेकिन दिवाली के वक्त की नहीं है।

यह भी पढ़े -क्या 'फ्री लैपटॉप योजना' के तहत सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है केंद्र सरकार? जानें वायरल दावे का सच

क्या हो रहा है वायरल?

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर किया। पोस्ट शेयर कर लिखा कि-अरब वाले दिवाली मना रहे है ,ओवैसी अपना मातम मना रहे है। जय श्री राम । based_bhartiya एक पेज नहीं है एक संगठन है और इसका उद्देश्य है सभी हिन्दुओं को एक करना और संगठित करना और आप हमारा साथ दे और इस संगठन को मजबूत बनाएं। जय श्री राम फॉलो करना ना भूले।

'ocean jain' नामक 'एक्स' यूजर ने वायरल वीजियो शेयर कर लिखा- साउदी अरब में भी राम जी आने की खुशियां मनाई जा रही है।

यह भी पढ़े -विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र से 5 करोड़ रुपये पकड़े जाने का वीडियो वायरल, पुरानी क्लिप अभी की बता कर की जा रही शेयर

क्या है वायरल वीडियो के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए सबसे पहले हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट निकाले। फिर उसे गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें पता चालाकी वायरल वीडियो को कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने अपने अकाउंट पर शेयर कर रखा है। 'aijaz_ahmad_786_' नमक इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर 24 सितंबर को अपलोड की थी। यहां से मिली जानकारी के मुताबिक, वीडियो में देख रहा नजर सऊदी अरब का है जहां राष्ट्रीय दिवस का जश्न मनाया जा रहा था।

हमें 'Pak Qatar Community ' नामक मीडिया के फेसबुक पेज पर भी वायरल वीडियो अपलोडेड मिला। इस पोस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, इसे सऊदी अरब का बताया गया है। इससे यह साफ होता है कि जो वीडियो दिवाली के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

यह भी पढ़े -क्या 'फ्री लैपटॉप योजना' के तहत सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है केंद्र सरकार? जानें वायरल दावे का सच

Tags:    

Similar News