Fake News: कार सवार लोगों ने बंदूक के दम किया लूटपाट का प्रयास ?

Fake News: कार सवार लोगों ने बंदूक के दम किया लूटपाट का प्रयास ?

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-13 13:30 GMT
Fake News: कार सवार लोगों ने बंदूक के दम किया लूटपाट का प्रयास ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर आए दिन वीडिया शेयर होते रहते है। ऐसे में एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक गाड़ी में बैठा हुआ व्यक्ति दूसरी गाड़ी में बैठे हुए लोगों को हथियार दिखाते हुए नजर आ रहा है। फेसबुक पर इसे हसन अंसारी ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, ग्रेटर नोएडा दादरी कोतवाली क्षेत्र के ओमिक्रोन सेक्टर के पास 130 मीटर रोड पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाश दूसरी कार में सवार को दिखा रहा हथियार। आई10 कार सवार ने डर से भगाई कार। लाइव वीडियो। 

 

 

Full View

क्या है सच ?

दरअसल जो दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है, वह गलत है। उत्तरप्रदेश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर दावे को गलत बताया है। वहीं नोएडा पुलिस ने भी दावे को झुठलाया है। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि दोनों कार सवार मित्र थे और स्टंटबाजी कर रहे थे। यह वीडियो किसी लूटपाट की घटना से संबंधित नहीं है। वहीं युवाओं पर सार्वजनिक रूप से ऐसी हरकत के लिए उचित कार्रवाई की गई है। 

 

 

 

Tags:    

Similar News