Fake News: पाकिस्तान स्कूल का वीडियो दिल्ली के स्कूल का बताकर वायरल
Fake News: पाकिस्तान स्कूल का वीडियो दिल्ली के स्कूल का बताकर वायरल
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे एक एटीएम जैसी दिखने वाली मशीन पर अपना आईडी कार्ड दिखाकर अटेंडेंस लगा रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली के सरकारी स्कूल का है। फेसबुक पर वीडियो को श्याम प्रकाश ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि देखो केजरीवाल ने दिल्ली के स्कूलों को क्या बना दिया, जिसे सारा संसार देखने आ रहा है। बच्चों के स्कूल में हाजिरी लगते ही मैसेज घर पहुंच जाता है। इनके पोस्ट को 30 हजार लोग शेयर कर चुके हैं। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं बल्कि पाकिस्तान के रावलपिंडी का है। इस वीडियो को बिलाल कयानी यूजर ने फेसबुक पर 30 जुलाई को शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लेडियंस स्कूल सिस्टम को टैग किया है।
फेसबुक पर बिलाल के परिचय के अनुसार वे लेडियंस स्कूल के निर्देशक है। यह स्कूल पाकिस्तान के रावलपिंडी में है।
यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो दिल्ली के स्कूल का नहीं बल्कि रावलपिंडी का है।