Fake News: स्कूली बच्चों का अश्लील डांस वीडियो वायरल, जानें क्या है सच ?
Fake News: स्कूली बच्चों का अश्लील डांस वीडियो वायरल, जानें क्या है सच ?
डिजिटल डेस्क। फेसबुक पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूली बच्चे काफी अश्लील डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा कि यह भारत के किसी स्कूल का है। फेसबुक पर वीडियो को Geetaanjali Nanda ने शेयर किया है। इन्होंने वीडियो में कैप्शन दिया है, ""भारत में रह रहे किराये के काले अंग्रेजों, देखों तुम्हारे बच्चों को क्या बना दिया गया है।"" इस वीडियो को 90 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं।
क्या है सच ?
दरअसल वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि क्यूबा का है। भास्कर हिंदी टीम ने वीडियो जब पड़ताल की तो डेली मेल की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार डांस का वीडियो हवाना के सेंट्रल क्यूबा के कैम्बेगी शहर से शूट किया गया। इस खबर को डेली स्टार ने भी प्रकाशित किया था। यह वीडियो बच्चों में से किसी एक के पिता ने शेयर किया था। यह साफ है कि वीडियो भारत का नहीं है। इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।