Fake News: क्या सलमान रुश्दी ने कहा मुसलमान सोच से कट्टर आतंकवादी होते हैं
Fake News: क्या सलमान रुश्दी ने कहा मुसलमान सोच से कट्टर आतंकवादी होते हैं
Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-19 07:21 GMT
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों मशहूर लेखक सलमान रुश्दी का बयान तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल बयान है कि, "99% मुसलमान सोच से कट्टर आतंकवादी ही होते हैं चाहे वह भाईचारे का कितना ही दिखावा करे- सलमान रुश्दी।
दरअसल, सोशल मीडिया पर सलमान रुश्दी के इस बयान को पहले भी शेयर किया जा चुका है। भास्कर हिंदी ने सलमान रुश्दी के इस बयान की जांच पड़ताल की तो हमें सलमान रुश्दी का एक ट्वीट मिला। रुश्दी ने 7 मार्च 2015 को ही ट्वीट कर अपने बयान को खारिज किया था। यह साफ है कि सलमान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने इसे खारिज भी कर दिया, लेकिन यह बयान उनका बताकर शेयर किया जा रहा है।
फेसबुक और ट्विटर पर इसे सलमान रुश्दी के बयान को काफी शेयर किया जा रहा है।