Fake News: क्या रुबिका ने कहा मंदिर में नमाज होती है, लेकिन मस्जिद में नवरात्रि नहीं ?
Fake News: क्या रुबिका ने कहा मंदिर में नमाज होती है, लेकिन मस्जिद में नवरात्रि नहीं ?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया की फेक दुनिया ने इन दिनों पत्रकार रुबिका लियाकत को भी अपने लपटे में ले लिया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर रुबिका की फोटो के साथ एक क्वोट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है,"मंदिर में रमजान, इफ्तार और नमाज का आयोजन तो हमेशा होता है, लेकिन मुसलमानों ने आजतक एक भी मस्जिद में नवरात्रि पूजा का आयोजन नहीं किया। मुझे शर्म आती हैं, क्या ये सेक्युलरिजम का ठेका सिर्फ हिंदू भाइयों ने लिया हैं ?-रुबिका लियाकत"
दरअसल, रुबिका की वायरल हो रही पोस्ट गलत है। उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा है। उन्होंने खुद इस बात का खंडन किया है। रुबिका लियाकत ने ट्वीट कर लिखा है कि, मैंने ऐसा कभी कुछ नहीं कहा। मेरी तस्वीर के साथ लिखी ऐसी बात मैंने कहीं नहीं। जितना फ़ख्र मुझे हिंदुओं पर है उतना ही मुसलमानों पर।
पत्रकार रुबिका लियाकत की वायरल फोटो ट्विटर पर भी काफी शेयर की जा रही है।
फेसबुक पर इसे Narendra Modi Club पेज ने शेयर किया है। इनके पोस्ट को 2 हजार लोगों ने शेयर व 1 हजार से ज्याद लोगों ने लाइक किया है।