Fake News: क्या पीएम मोदी जूते पहनकर केदारनाथ मंदिर गए ?
Fake News: क्या पीएम मोदी जूते पहनकर केदारनाथ मंदिर गए ?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में केदारनाथ यात्रा पर गए थे। वहां की उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी जूते पहनकर मंदिर गए थे। फेसबुक पर इसे माधुरी दीक्षित नाम से एक पेज ने शेयर किया है। तस्वीर में कैप्शन लिखा है, बाबा के मंदिर में जूते पहनकर जाते हुए हिंदू हृदय सम्राट। इस पोस्ट पर 4 हजार से ज्यादा लाइक, 15 हजार से ज्यादा शेयर और 1 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।
मंदिर में जाने से पहले उन्होंने जूते उतार दिए थे। वे गहरे नीले कलर के ऊनी मोजे पहनकर मंदिर गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी का केदारनाथ यात्रा का वीडियो भी सामने आया है। वीडियों में साफ दिख रहा है कि मंदिर में जाने से पहले मोदी जूते उतारते हैं। वहीं मंदिर के अंदर भी मोजे पहने हुए साफ तौर पर दिख रहे हैं। यह साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर में जूते पहनकर नहीं गए थे। वायरल तस्वीर गलत है।
दरअसल वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। पीएम मोदी ने ऊन से बने मोजे पहने हुए थे।