Fake News: क्या भीड़ से लदी ट्रेन का वीडियो भारत का है? जानें क्या है सच
Fake News: क्या भीड़ से लदी ट्रेन का वीडियो भारत का है? जानें क्या है सच
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों भीड़ से लदी एक ट्रेन का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा कि ट्रेन प्रवासियों को मुंबई से पश्चिम बंगाल लेकर जा रही है। ट्विटर पर इसे Rafiq Jabbar ने शेयर किया है। वीडियो के ऊपर कैप्शन है जिसके अनुसार मुंबई से पश्चिम बंगाल के बीच 10 मई 2020 को चली ट्रेन का दृश्य है।
MIGRANTS TRAIN...
— Rafiq Jabbar رفیق جبار (@rafiqmullarz) May 15, 2020
MUMBAI TO WEST BENGAL
آنکھیں نم ہوگئیں.... :(
یا مالک الملک رحم فرما... آمین pic.twitter.com/i1oWNdnFxY
फेसबुक पर वीडियो को Abdul Azeem Uzair ने शेयर किया है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है। वायरल वीडियो साल 2018 का है। इसका लॉकडाउन या कोरोनावायरस से कोई संबंध नहीं है।
पीआईबी फैक्ट चैक ने भी इस वीडियो के दावे का खंडन किया है।
Claim - video of an overcrowded train is circulating on social media with a message claiming it is Shramik Special train carrying migrants from Mumbai to West Bengal#PIBFactCheck- It"s an old video of an overcrowded train in Bangladesh from the year 2018. The video is #Fake. pic.twitter.com/LEKlFUkFjf
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 17, 2020
वहीं यूट्यूब पर हमें वीडियो भी मिला। जो 24 फरवरी 2018 को अपलोड किया गया है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार यह बिश्वा इज्तमा के दौरान का है।
निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल वीडियो बांग्लादेश साल 2018 का है।