Fake News: कोरोना वायरस के चलते 4 राज्यों में छुट्टी का आदेश? फर्जी लेटर वायरल

Fake News: कोरोना वायरस के चलते 4 राज्यों में छुट्टी का आदेश? फर्जी लेटर वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-16 07:29 GMT
Fake News: कोरोना वायरस के चलते 4 राज्यों में छुट्टी का आदेश? फर्जी लेटर वायरल

डिजिटल डेस्क। दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे महामारी घोषित कर दिया है। इस बीच सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर कई अफवाहें फैलाई जा रही हैं। ऐसा ही मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के नाम से एक ऑफिस मेमोरेंडम वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश और सिक्किम में 14 से लेकर 21 मार्च तक छुट्टियां घोषित कर दी है। सभी स्कूल, कॉलेज और ऐसे कार्यस्थल जहां 10 से ज्यादा कर्मचारी हैं। उन्हें अनिवार्य रूप से छुट्टियां करनी होंगी। अगर किसी ने आदेश का उल्लंघन किया तो पांच हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना वसूला जाएगा। 

 

Tags:    

Similar News