Fake News: बेटी को पीटते पिता का वीडियो वायरल ? जानें क्या है सच्चाई
Fake News: बेटी को पीटते पिता का वीडियो वायरल ? जानें क्या है सच्चाई
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स एक छोटे बच्चे को सीधे खड़ा होने सीखा रहा है। बच्चा रोने लगता है और शख्स आक्रमक हो जाता है। बच्चे के रोने पर शख्स उसे मारता है और तेजी से जमीन पर पटक भी रहा है। दावा किया जा रहा कि वीडियो भारत का है। ट्वीटर पर इसे अभिनेत्री Payal Rohatgi ने शेयर किया है। उन्होंने इसे भारत का वीडियो बताकर शेयर किया है। इनके पोस्ट को पांच हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Ram Ram ji Is this #ChildPolicyViolation @TwitterIndia as U let this video be on your platform till nowas I remember U locked my account 4 kind of sharing a informative video on rape of a Kashmiri girl in Ramzan citing SAME reasons pic.twitter.com/mc5mKn2Gwh #PayalRohatgi
— PAYAL ROHATGI Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) September 30, 2019
ट्विटर पर अन्य यूजर्स ने भी वीडियो को शेयर किया है।
इस कुत्ते को जरा फेमस कर दो मित्रो जिससे इस आदमखोर कुत्ते का भी पेट हल्का हो जाए !
— Santosh Shrivastava (@Santosh34645481) September 30, 2019
pic.twitter.com/c3aDjVVnIS
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो भारत का नहीं, बल्कि सऊदी अरब का है। पड़ताल में हमें The Sun की एक रिपोर्ट मिली। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम Yousif Alqutia है। जो पलेस्टाइन का रहने वाला है। Yousif ने अपनी बेटी को ठीक से खड़े और नहीं चलने पर मार था। Yousif Alqutia का वीडियो वायरल होने के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया।