Fake News: क्या अयोध्या में मिली बजरंगबली की मूर्ति?
Fake News: क्या अयोध्या में मिली बजरंगबली की मूर्ति?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। पोस्ट में भगवान हनुमान की मूर्ति जमीन के अंदर दिखाई दे रही है। दावा किया जा रहा कि अयोध्या में खुदाई के दौरान बजरंगबली की प्रतिमा निकली है।
क्या है सच ?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि तस्वीर अयोध्या की नहीं, बल्कि मप्र की है। पड़ताल में हमें नई दुनिया की 12 जुलाई 2019 की एक खबर मिली। न्यूज में वायरल हो रही फोटो और वीडियो भी हैं। खबर के मुताबिक भोपाल से 25 किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला में एक खेत में खुदाई के दौरान भगवान हनुमान की प्रतिमा निकली थी।
वहीं इस खबर को पत्रिका, वनइंडिया, भोपाल समाचार, और लोकतेज ने भी प्रकाशित किया है।
यह साफ है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। हनुमान जी की मूर्ति अयोध्या से नहीं, भोपाल से 25 किलोमीटर दूर ग्राम बरखेड़ी अब्दुल्ला में एक खेत में खुदाई के दौरान निकली थी।