जानिए क्या है जॉर्ज सोरोस के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी की वायरल हो रही तस्वीर का सच?
फेक न्यूज जानिए क्या है जॉर्ज सोरोस के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी की वायरल हो रही तस्वीर का सच?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस अपने बयान की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी टिप्पणी को लेकर हुए विवाद के बाद सोशल मीडिया उनकी एक फोटो वायरल खूब वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस के साथ फोटो में दिखाई दे रही महिला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी हैं। इस वायरल फोटो की जांच करने के हमने पाया कि इस फोटो में जॉर्ज सोरोस के साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की बेटी नहीं बल्कि उनकी पत्नी तामिको बोल्टन हैं।
क्या हो रहा है वायरल?
विनय त्यागी नाम के फेसबुक यूजर ने 8 मार्च होली के दिन एक पोस्ट शेयर की। यूजर ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "कांग्रेस वालों और मनमोहन सिंह जी क्या रिश्ता है तुम सब लोगों का नरेन्द्र मोदी जी के विरोधी अमेरिकी उद्योगपति जार्ज सोरोस के साथ ??? भारत की केन्द्रीय कांग्रेस पार्टी की सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लड़की भारत में नरेन्द्र मोदीजी के विरोध में काम करने वाले जार्ज सोरोस के साथ आपत्ति जनक अवस्था में क्या देश विरोध में मनमोहन सिंह की पुत्री इतनी गिर गई है विचार योग्य बात है- मोदी जी इस लिए कहें थें बाथरूम में रेनकोट पहनें नहाते थे- मनमोहन क्या कारण- यह फंड भारत आने के रास्ते।" जिसके बाद से यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
कैसे पता चली सच्चाई?
इस वायरल पोस्ट की जांच करने के लिए हमने इस फोटो को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। गूगल रिवर्स इमेज पर खोजने पर हमें यही फोटो टेलिग्राफ और न्यूयॉर्क टाइम्स जैसी बड़ी वेबसाइड्ट की रिपोर्ट्स में मिली। 12 और 13 अगस्त 2012 को प्रकाशित इन रिपोर्ट्स के अनुसार, जॉर्ज सोरोस ने अपने 82वें जन्मदिन पर तामिको बोल्टन से शादी करने की घोषणा की थी। तामियो से पहले जॉर्ज दो शादियां कर चुके थे। इसके अलावा सीएनबीसी की 22 सितंबर 2013 को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉर्ज सोरोस ने अपनी उम्र से 42 साल छोटी तामिको बोल्टन से शादी की थी। इन रिपोर्ट्स से यह साफ हो गया कि यह फोटो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी की नहीं है।