जानिए सोशल मीडिया पर वायरल 'मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना' के मैसेज का क्या है सच?
फैक्ट चेक जानिए सोशल मीडिया पर वायरल 'मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना' के मैसेज का क्या है सच?
डिजिटल डेस्क,दिल्ली। सोशल मीडिया में आए दिन कई मैसेज और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन्हें अलग-अलग दावों के साथ शेयर किया जाता है। ऐसा ही एक मैसेज Whatsapp पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सभी भारतीय यूजर को 'मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत 28 दिनों के लिए ₹239 का रिचार्ज दे रही है। इसके साथ ही मैसेज में लिखा गया है कि नीचे नीले रंग की लिंक पर क्लिक करके अपने नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं।
क्या है सच?
व्हाटएप्प पर तेजी से शेयर किए जा रह इस मैसेज की सच्चाई का पता लगाने की जब पीआईबी ने कोशिश की तो पता चला कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। पीएबी ने यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना लागू नहीं की गई।
#FraudAlert
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 2, 2023
एक #Whatsapp मैसेज में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार सभी भारतीय यूजर को 'मुफ्त मोबाइल रिचार्ज योजना' के तहत 28 दिनों के लिए ₹239 का रिचार्ज दे रही है।#PIBFactCheck:
यह दावा #फर्जी है
भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है pic.twitter.com/oqW6nqNprH