Fake News: भाजपा छोड़ने वाले है ज्योतिरादित्य सिंधिया? कहा- परिणाम भुगतने को तैयार रहें शिवराज!
Fake News: भाजपा छोड़ने वाले है ज्योतिरादित्य सिंधिया? कहा- परिणाम भुगतने को तैयार रहें शिवराज!
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर एक अफवाह फैलाई जा रही है। कहा जा रहा है कि वह अब भाजपा पार्टी भी छोड़ने वाले हैं। ट्वीटर पर "India News" के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है। ट्वीट में लिखा है कि सूत्रों के हवाले से खबर बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार तक भाजपा छोड़ने की तैयारी में, बोले- मंत्री बनाओ या परिणाम भुगतने को तैयार रहें शिवराज। इनके कारण इज्जत भी गई और कुछ मिला भी नहीं। मामा और मोदी ने मिलकर फंसाया
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा फर्जी है। दरअसल India News ने ट्विटर हैंडल के परिचय में स्पष्ट रूप से लिखा है कि वह मजेदार उद्देश्यों के लिए व्यंग्यात्मक तरीरे से राजनीतिक पोस्ट शेयर करते हैं। हमारा किसी भी राजनीतिक दल या नेता का अपमान करने का इरादा नहीं है।
निष्कर्ष: यह साफ है कि किया जा रहा दावा फर्जी है।