Fake News: झारखंड के सीएम रघुबर दास ने नशे में दिया इंटरव्यू
Fake News: झारखंड के सीएम रघुबर दास ने नशे में दिया इंटरव्यू
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास की एक फोटो काफी वायरल हो रही है। वायरल फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि सीएम दास ने नशे में इंटरव्यू दिया। तस्वीर में महिला पत्रकार अपनी नाक पर हाथ रखकर रघुबर दास का इंटरव्यू लेती हुई नजर आ रही है।
फेसबुक पर इसे राजेश कुमार ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है कि, झारखंड में भाजपा सरकार है और सीएम रघुबर दास ने शराब पीकर प्रेस क्रॉन्फ्रेंस की। विकास अब टल्ली हो गया है। राजेश की पोस्ट पर 300 से ज्यादा लाइक और 50 से ज्यादा शेयर हो चुकी है।
दरअसल वायरल किया जा रहा दावा गलत है। फोटो में दिख रही महिला हिंदी न्यूज चैनल एबीपी की पत्रकार निधि है। निधि ने खुद ट्वीट कर इस बात का खंडन किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, मेरी फोटो तब क्लिक गई जब मैं अपनी नाक रगड़ रही थी। जो एक आम बात है। मैं उन सभी सोशल मीडिया दावों का खंडन करती हूं, जो फैलाई जा रही हैं।
सीएम रघुबर दास की फोटो, अलग-अलग कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। इसे अन्य यूजर अभिजीत राय ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, इतना गांजा फूंका है कि प्रेस वाली भी नाक बंद कर ली है, ये है झारखंड के मुख्यमंत्री महोदय।