क्या गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाती भीड़ का वायरल वीडियो महाराष्ट्र की कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस विधायक की जीत की रैली का है?  जानें सच

फैक्ट चैक क्या गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाती भीड़ का वायरल वीडियो महाराष्ट्र की कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस विधायक की जीत की रैली का है?  जानें सच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-10 10:10 GMT
क्या गुलाल उड़ाते हुए जश्न मनाती भीड़ का वायरल वीडियो महाराष्ट्र की कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस विधायक की जीत की रैली का है?  जानें सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हाल ही में हुए पूर्वोतर राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। हालांकि इन चुनावों के साथ पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, जिससे पार्टी को कुछ राहत मिली। 

जिन तीन सीटों पर पार्टी ने जीत हासिल की वह हैं, पश्चिम बंगाल की सागरदिघी, तमिलनाडू की इरोड ईस्ट और महाराष्ट्र की कस्बा पेठ। महाराष्ट्र की कस्बा पेठ विधासभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रविंद्र धंगेकर ने भाजपा उम्मीदवार हेमंत नारायण को करीब 10 हजार वोटों से हराया। यह जीत कांग्रेस के लिए इसलिए ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले 6 विधानसभा चुनावों से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था। 

इस जीत के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि यह कस्बा पेठ विधानसभा सीट से जीते कांग्रेस विधायक रविंद्र धंगेकर की जीत के जश्न का है। 

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “कस्बा पेठ महाविकास आघाडी विजयी रैली। रविंद्रसाहेब ढगेकर, इसे कहते हैं विजय रैली जय हो।”  

पड़ताल - वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसका फैक्ट चेक किया। इसके लिए सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स सर्च की सहायता ली। वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मिला।

इंदौरी नाम के एक फेसबुक पेज पर यह वीडियो 22 मार्च 2022 को अपलोड किया गया था। इसमें मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो एमपी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में रंगपंचमी के जश्न का है। 

Full View

इसके अलावा ये वीडियो हमें वेब दुनिया और अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जिनमें भी यही जानकारी दी गई कि वायरल वीडियो इंदौर की प्रसिद्ध रंगपंचमी यात्रा का है।  

Full View

इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस विधायक की जीत के जश्न का नहीं बल्कि इंदौर में रंगपंचमी के दौरान निकलने वाली यात्रा का है। वीडियो को गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News